घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा सफारी लॉज के बंद कमरे में रविवार को भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष और घाटशिला एवं मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष के लिए सुबह 11.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक करीब साढ़े तीन घंटे तक रायशुमारी चली. रायशुमारी में भाजपा ग्रामीण जिला के चुनाव प्रभारी बड़ कुंवर गागराई उपस्थित थे.
Advertisement
प्रभारी से विचार कर नाम की होगी घोषणा
घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा सफारी लॉज के बंद कमरे में रविवार को भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष और घाटशिला एवं मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष के लिए सुबह 11.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक करीब साढ़े तीन घंटे तक रायशुमारी चली. रायशुमारी में भाजपा ग्रामीण जिला के चुनाव प्रभारी बड़ कुंवर गागराई उपस्थित थे. श्री गागराई […]
श्री गागराई ने भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व और वर्त्तमान मंडल अध्यक्षों को एक-एक कर बंद कमरे में बुलाकर उनकी राय ली, जबकि घाटशिला और मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष के लिए बूथ कमेटी के अध्यक्ष और सक्रिय सदस्यों को एक-एक कर बुलाकर राय ली गयी. रायशुमारी के बाद श्री गागराई मऊभंडार गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए कई नाम आये हैं.
राज्य चुनाव प्रभारी से विचार करने के बाद एक-दो दिनों में ग्रामीण जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी जायेगी. हालांकि जब वे प्रेस वार्ता कर रहे थे तो विधायक लक्ष्मण टुडू और ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव वहां से चले गये.
बबलू प्रसाद, सरोज महापात्र समेत कई के नाम आये: भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष के दौड़ में भाजपा नेता बबलू प्रसाद, सरोज महापात्रा, कमल किशोर सिन्हा, भरत चंद्र भकत समेत अन्य नेताओं के नाम आये हैं. उक्त नेता जिलाध्यक्ष के दौड़ में शामिल हैं. इनमें कौन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनेगा यह घोषणा के बाद ही पता चलेगा.
जबकि घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष के लिए संजय तिवारी और विजय पांडेय एवं मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष के लिए भीम बहादुर लामा, सत्या तिवारी, सौरभ चक्रवर्ती और सुनील हेंब्रम के नाम आये हैं.
आठ मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है: बड़ कुंवर गागराई ने बताया कि डुमरिया, गालूडीह, बहरागोड़ा, चाकुलिया, श्यामसुंदरपुर, बड़शोल, जादूगोड़ा, धालभूमगढ़ मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है. जबकि गुड़ाबांदा और दामपाड़ा मंडल अध्यक्ष का चुनाव अभी बाकी है.
वहीं घाटशिला और मुसाबनी मंडल अध्यक्ष के कई नाम आये हैं, इस पर विचार चल रहा है. मौके पर विधायक लक्ष्मण टुडू, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव, सुभाष सरदार, राज कुमार पांडेय, शिव रतन अग्रवाल, दशरथ सिंह, सरोज महापात्रा, कैलाश मेहता, संजय अग्रवाल, अशोक विश्वकर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement