मुसाबनी : मुसाबनी के डीएसपी वचनदेव कुजूर तथा थाना प्रभारी आरसी पाल के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की दोपहर में भालकी पंचायत स्थित डाइनडुंगरी कच्ची सड़क में गाड़े गये एक तीन किलो का केन बम बरामद किया है.
जहां केन बम गड़ा था, वह दलमाकोचा-बागाजंता माइंस के पास स्थित है. गुप्त सूचना के आधार पर केन बम की खोज में गुरुवार को पुलिस डाइनडुंगरी जंगल पहुंची थी.