धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को टुसू पर्व की धूम रही. गुरूवार रात में टुसू की पूजा की गयी और जागरण किया गया. भोर से ही लोग विभिन्न जलाशयों में मकर का पुण्य स्नान किया. नये कपड़े पहन कर एक दूसरे को मकर की शुभकामनाएं दी. खाने-खिलाने का दौर जारी रहा. क्लब की ओर से टुसू प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. आज टुसू मेला का दौर भी शुरू हो गया.
बहरागोड़ा में मना मकर पर्व
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड में शुक्रवार को काफी धूम धाम के साथ मकर पर्व मनाया गया. भोर में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और लोगों ने तालाब में स्नान कर कुमा जला कर आग तापा. ग्रामीण क्षेत्रों में मकर पर्व काफी धूम धाम से मनाया जाता है. बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बच्चों ने पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया.