स्पेन ग्रुप कंपनी के मैनेजर जयंत दे को पटमदा पुलिस ने कोलकाता में पकड़ा
पटमदा : पटमदा पुलिस ने स्पेन ग्रुप (चिटफंड) कंपनी के मैनेजर जयंत दे को कोलकाता से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उसपर ग्रामीणों को लालच देकर पैसा उगाही करने का आरोप है. झारखंड व पश्चिम बंगाल में उसके खिलाफ करोड़ों रुपये घोटाला करने का मामला दर्ज है.
पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली के नेतृत्व में पुलिस ने कोलकाता के घोघट थाना क्षेत्र से जयंत दे को मंगलवार को गिरफ्तार कर थाना लायी. इस संबंध में पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली ने बताया कि स्पेन ग्रुप के जयंत दे खिलाफ पटमदा, जमशेदपुर, घाटशिला पश्चिम बंगाल के आधा दर्जन थाना में करोड़ों रुपये घोटाला का मामला दर्ज है.
असिस्टेंट पहले ही गिरफ्त में
पटमदा पुलिस ने इससे पूर्व इसी स्पेन ग्रुप के जयंत दे के असिस्टेंट मो अब्बुल निसार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से 22 दिसंबर 2015 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पटमदा थाना कांड संख्या 35/2015 विष्णु पद महतो डांगा, 38/2015 जुगल दास, 40/ 2015 विश्रनाथ महतो जल्ला द्वारा पटमदा थाना में स्पेन ग्रुप के जयंत दे व मो अब्बुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को पटमदा पुलिस ने जयंत दे से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
विदित हो कि झारखंड में चिटफंड कंपनियों द्वारा लोगों को ठगने या धोखाधड़ी करने के मामले पहले भी उजागर हो चुके हैं. इन मामलों में कई गिरफ्तािरयां भी हो चुकी हैं. बावजूद इसके ऐसी फर्जी कंपिनयों का मायाजाल थम नहीं रहा.