धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सोमवार को मापी की गयी. अंचल विभाग की टीम पुलिस की उपस्थिति में भूमि की मापी की. एचसी मुंडा ने बताया कि मापी के लिए अतिक्रमणकारियों की सूची तैयारी की गयी है. अतिक्रमणकारी दुकानदार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस निर्गत किया जायेगा.
दुकानकार स्वयं अपनी दुकान या अतिक्रमण हटा लेते हैं, तो अच्छी बात है. जो अतिक्रमण नहीं हटायेगा, उसका अतिक्रमण प्रशासन हटा कर मापी करेगा. अंचल अमीन गौतम हाजरा और हल्का कर्मचारी सत्य नारायण उरांव, भूताड़ मुर्मू, पंचायत सेवक गोष्ट बिहारी गोप, सअनि गोपाल हेंब्रम के साथ भूमि की मापी की गयी.