घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में 12 जनवरी को प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Advertisement
झामुमो व कांग्रेस नेताओं की बढ़ी सक्रियता
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में 12 जनवरी को प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अपनी पार्टी के समर्थित पंचायत समिति सदस्य को प्रमुख और उप प्रमुख बनाने की कवायद में झामुमो और कांग्रेस के नेता जुट गये हैं. इसके लिए दोनों ही दल के नेता […]
अपनी पार्टी के समर्थित पंचायत समिति सदस्य को प्रमुख और उप प्रमुख बनाने की कवायद में झामुमो और कांग्रेस के नेता जुट गये हैं. इसके लिए दोनों ही दल के नेता बैठक कर रहे हैं और पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने कोशिश कर रहे हैं. प्रमुख और उप प्रमुख बनाने के इस खेल में झामुमो खेमा खासा उत्साहित है.
झामुमो नेता दावा कर रहे हैं कि उनके समर्थित पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 14 है. इसलिए उनकी पार्टी समर्थित पंसस ही प्रमुख और उप प्रमुख बनेंगे. झामुमो खेमा प्रमुख पद के लिए आसना की पंचायत समिति सदस्य अंजली मार्डी और उप प्रमुख के लिए महुलिया के पंचायत समिति सदस्य श्रवण अग्रवाल उर्फ सोनू पर दावं खेल रहा है.
सोमवार को गालूडीह में झामुमो नेताओं ने इस मसले पर अपने समर्थित पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की. झामुमो नेता जगदीश भगत और भुतनाथ हांसदा ने दावा किया कि उनकी पार्टी समर्थित पंसस अंजली मांडी का प्रमुख और श्रवण अग्रवाल का उप प्रमुख बनना तय है, क्योंकि इसके लिए उनके पास पर्याप्त संख्या है.
इधर, कांग्रेस खेमा भी पंसस मेरी टोप्पो या फिर बुद्धेश्वर मांडी में किसी एक को प्रमुख और बड़ाजुड़ी के पंसस नवीन साव को उप प्रमुख बनाने की कवायद में जुटा है. इसके लिए कांग्रेसी प्रयास कर रहे हैं. राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने भी इस मसले पर विगत दिनों गालूडीह में बैठक की थी. प्रमुख और उप प्रमुख बनाने के खेल में भाजपा खेमा में खास हलचल नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement