घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा एसकेएम पब्लिक स्कूल के पास झारखंड उत्थान मंच और समाज सुरक्षा समिति के सदस्यों ने रविवार को संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान का नेतृत्व झूम के उपाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, गोपालपुर के ससुस के अध्यक्ष सुदर्शन बेहरा व पंचायत समिति सदस्य भास्कर नायक और ने किया. श्री पांडेय ने बताया कि पिछले एक वर्ष से झूम सफाई अभियान चला रहा है.
मगर आज तक प्रशासन और जन प्रतिनिधि इस अभियान से नहीं जुड़ पाये हैं. प्रशासन, जन प्रतिनिधि और पंचायत जन प्रतिनिधियों से कई बार अपील भी गयी कि घाटशिला शहर के विभिन्न इलाकों और मुहल्लों को साफ रखने के लिए इस अभियान को बृहत अभियान से जोड़ा जाय. मगर इस दिशा में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है.
नतीजतन झूम ने अपने सदस्यों के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि सफाई अभियान के साथ स्कूली विधार्थियों को भी जोड़ा जाये, ताकि शहर साफ रह सके. झूम के सदस्य विभिन्न विद्यालयों में जायेंगे और विद्यार्थियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करेंगे. सफाई अभियान में झूम के अध्यक्ष अनंजय सिंह, अजंबर पातर, ससुस की पूनम बेहरा, सुरदा के निमाई पात्र, सुनील बान सिंह, मामुन दास, गोविंद बेहरा, नीलिमा बेहरा, नीलम बेहरा, वर्णाली बेहरा आदि शामिल थे.