बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के वन विश्रामागार में शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा की रायशुमारी हुई. मौके पर चुनाव प्रभारी शिव रतन अग्रवाल उपस्थित थे. श्री अग्रवाल ने मंडल अध्यक्ष को लेकर चर्चा की. रायशुमारी में कार्यकर्ताओं ने देवदत्त साव उर्फ बाप्तु साव, गौरी शंकर महतो, राज कुमार कर, मिहिर दलाई, अशोक मंडल, लुगुराम मुर्मू, आशीष बांसुरी, पप्तु राउत के नामों का प्रस्ताव दिया था.
चुनाव प्रभारी एवं विशिष्ट पदाधिकारियों ने बंद कमरे में प्रत्येक पंचायत के वार्ड अध्यक्ष से मंडल अध्यक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त की. चुनाव प्रभारी ने सभी उम्मीदवारों से अलग-अलग मुलाकात की. तीन दावेदार मिहिर दलाई, राज कुमार कर, आशीष बांसुरी ने अपना नाम वापस ले लिया. श्री अग्रवाल ने बताया कि वार्ड अध्यक्षों के साथ रायशुमारी में अधिकांश कार्यकर्ताओं ने बाप्तु साव और गौरी शंकर महतो के पक्ष में अपना प्रस्ताव दिया.
उन्होंने बताया कि जिला चुनाव प्रभारी के दिशा निर्देश के बाद मंडल अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा शनिवार रात या रविवार तक किया जायेगा. इधर, घाटशिला में शिव रतन अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर देवदत्त साव को मंडल अध्यक्ष के रूप में घोषणा की. मौके पर अरधेंदु प्रहराज, राज कुमार पांडेय, चंडी चरण साव, रंजीत बाला, तपन कुमार ओझा, खितिश मुंडा, गौरी शंकर महतो समेत अनेक भाजपाई उपस्थित थे.