21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनू अध्यक्ष और गौरी महामंत्री बने

बहरागोड़ा : बड़शोला थाना क्षेत्र के एनएच छह किनारे यात्री विश्रामागार केंद्र परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर शनिवार को रायशुमारी हुई. इस अवसर पर चुनावी प्रभारी चंडी चरण साव उपस्थित थे. रायशुमारी में कार्यकर्ताओं ने पांच उम्मीदवार चुनू माहली, श्रीवास्तव घोष, विप्लब दे, गौरी शंकर दास एवं रोहित कुइला के नाम का […]

बहरागोड़ा : बड़शोला थाना क्षेत्र के एनएच छह किनारे यात्री विश्रामागार केंद्र परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर शनिवार को रायशुमारी हुई. इस अवसर पर चुनावी प्रभारी चंडी चरण साव उपस्थित थे. रायशुमारी में कार्यकर्ताओं ने पांच उम्मीदवार चुनू माहली, श्रीवास्तव घोष, विप्लब दे, गौरी शंकर दास एवं रोहित कुइला के नाम का प्रस्ताव दिया था. उसके बाद बंद कमरे में सभी प्रस्तावकों के माध्यम से मंडल अध्यक्ष के बारे में जानकारी ली गयी.

बाद में सर्वसम्मति से चुनू माहली को अध्यक्ष और गौरी शंकर दास को महामंत्री के रूप में चुनाव प्रभारी ने सभी के समक्ष घोषणा की. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विभास दास ने दोनों का स्वागत माला पहना कर किया. सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. श्री माहली ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है, पर खरा उतरूंगा. मंडल अध्यक्ष मैं नहीं एक एक कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में संगठन को मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
इस अवसर पर रघुनाथ दास, मिहिर दत्त, पशुपति दत्त, मदन मोहन नायक, बबलू बारीक, चित्तरंजन देहुरी, आसीम सेनापति, कोची भोल, खाटांगी मिश्र समेत अनेक भाजपाई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें