कम मजदूरी देने पर मजदूरों का विरोध
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के तहत हेंदलजुड़ी पंचायत के छह कार्य स्थलों पर संवेदक अशोक अग्रवाल द्वारा करोड़ों की लागत से लघु शाखा नहर, पुलिया, लाइनिंग आदि निर्माण कार्य किये जा रहे हैं.
छहों कार्य स्थल पर दो सौ से अधिक पुरुष और महिला मजदूर कार्यरत हैं. पिछले एक साल से काम चल रहा है. मजदूरों को 130 रुपये मजदूरी दी जा रही है. कम मजदूरी मिलने पर पंचायत के मुखिया दुर्गा चरण मुमरू, पान कुमारी मार्डी, उप मुखिया सुधीर महतो, जगन्नाथ टुडू, अशोक महतो आदि के नेतृत्व में आज मजदूरों ने कार्य स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया और सभी साइटों पर कार्य बंद करा दिया. मजदूरों ने कहा कि सरकारी दर 160 रुपये निर्धारित है.
फिर क्यों 130 रुपये ठेकेदार दे रहा है. मुखिया दुर्गा चरण मुमरू और पान कुमारी मार्डी ने कहा कि जब तक मजदूरों को 160 रुपये मजदूरी नहीं दी जायेगी, तब तक काम शुरू करने नहीं दिया जायेगा.
कहां-कहां चल रहा निर्माण
सुवर्णरेखा परियोजना के तहत हेंदलजुड़ी पंचायत के ज्वालभांगा, हेंदलजुड़ी, लोवागोड़ा, डुंगरीडीह, राजाबासा और बनकांटी पंचायत के जगन्नाथपुर में संवेदक अशोक अग्रवाल द्वारा निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. छहों कार्य स्थल पर शनिवार को मजदूरों ने पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में कम मजदूरी मिलने पर विरोध-प्रदर्शन कर काम बंद कर दिया.