‘जनता और पुलिस के बीच आपसी तालमेल से ही क्राइम कंट्रोल संभव’
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी के निदेशक बंगला में शनिवार को ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने घाटशिला अनुमंडल और अन्य क्षेत्रों के डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच आपसी तालमेल के बाद ही क्राइम कंट्रोल किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि वे पूर्व जब घाटशिला के एसडीपीओ थे. जनता और पुलिस के बीच संबंध सुधारने का प्रयास किया था. अगर उस कड़ी में कोई कमी हुई होगी, तो वे दोबारा इसे मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि यहां की जनता उनसे अनभिज्ञ नहीं है और वे जनता को जानते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. पोस्टरबाजी हो रही है.
जिस थाना क्षेत्र में नक्सली पोस्टरबाजी कर रहे हैं, उस क्षेत्र के एसडीपीओ और थानेदार एक टीम गठित करें, ताकि पोस्टरबाजी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि पोस्टरबाजी आम बात है, परंतु गुड़ाबांदा क्षेत्र में जितने बल में नक्सली हैं. उस बल को पुलिस जानती है. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. संभावना है कि पुलिस को इसमें सफलता मिलेगी.