सरायकेला : जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम के सेवानिवृत्त होने पर स्थानीय नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. मौके पर उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चन्द्र घोष समेत अन्य उपस्थित थे.
समारोह को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि नौकरी में नियुक्ति व सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, जिससे होकर सभी को एक दिन गुजरना पड़ता है. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे.