सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों को 24 x 7 सेवा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि इलाज के अभाव में किसी गरीब की जान ना जाये और लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं का संपूर्ण लाभ मिल सकें. उक्त बातें सरायकेला खरसावां के सिविल सर्जन डॉ हिमांशु प्रसाद बरवार ने अपने कार्यालय में पिछले एक वर्ष में विभाग द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए कही.
डॉ बरवार ने कहा कि जिले में इस वर्ष 72 गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन किया गया. जिले में 194 उपस्वास्थ्य केंद्र में से 66 केंद्रों को प्रसव हेतु लेवल वन सेवा के रुप में विकसित किया गया है. इसके साथ जिला अस्पताल में पीपीपी मोड़ पर संस्था द्वारा सभी प्रकार की चिकित्सीय जांच की जा रही है. डॉ बरवार ने बताया कि जिले में 19177 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत है.
इसमें से 11570 महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया जा चुका है तथा 5129 महिलाओं को संस्थागत प्रसव के तहत प्रति लाभुक 1400 रुपये का भुगतान किया जा चुका है. जिले में शुन्य से एक वर्ष तक के 16643 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. इसके अलावा 310 बच्चों का इलाज कुपोषण केंद्र में तथा 533 डायरिया पीड़ित बच्चाें का इलाज कराया गया. वित्तीय वर्ष में 49552 लोगों की रक्त जांच की गयी.
जिसमें से मलेरिया से पीड़ित 2639 लोगों का इलाज किया गया. सीएस ने बताया कि अब तक जिले के 1661 सहियाओं को साइकिल प्रदान कर उन्हें कार्य के प्रति जागरुक किया गया. जिले में अब तक 61 असाध्य रोग से पीड़ित लोगों को सरकारी सहायता प्रदान की गयी है.