बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत स्थित कोषाफालिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फंड के अभाव में विगत दो सप्ताह से मध्याह्न् भोजन बंद है. इससे स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या घट रही है.
ग्रामीणों में आक्रोश है. गुरुवार को पंसस माताल मांडी तथा वार्ड सदस्य सुकलाल सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर विरोध जताया और मध्याह्न् भोजन शुरू करने की मांग की. गुरुवार को स्कूल में 87 बच्चे ही उपस्थित थे. स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या 127 है. प्रधानाध्यापक श्रीमत हांसदा ने बताया कि मध्याह्न् भोजन के लिए राशि नहीं मिली है.
कक्षा एक से पांच 181.81 रुपये माइनस है. वहीं कक्षा छह से आठ तक 1344.77 रुपये माइनस है. राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन 20 नवंबर से बंद है. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित सूचना बीआरसी को दे दी गयी है.
ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में पेयजल की भी उचित व्यवस्था नहीं है. एक मात्र चापानल का पानी पीने लायक नहीं है. बच्चे गांव से पानी लाते हैं.
दक्षिणाशोल प्रावि में भी मध्याह्न् भोजन बंद
इसी पंचायत के दक्षिणाशोल प्राथमिक विद्यालय में भी फंड के अभाव में दो दिन से मध्याह्न् भोजन बंद है. प्रधानाध्यापक सुशील सरेन ने बताया कि राशि का आवंटन नहीं हुआ है. इस स्कूल में 43 नामांकित बच्चे हैं. आज 32 बच्चे उपस्थित थे.