28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार की लकड़ी जब्त चालक-व्यवसायी फरार

घाटशिला : घाटशिला की प्रशिक्षु आइएफएस ममता प्रियदर्शी ने 15-16 मई रात ढ़ाई बजे विशेष छापामारी अभियान चला कर काशिदा चौक से टेंपो पर साल प्रजाति की लगभग 50 हजार लकड़ियों से लदा टेंपो जब्त किया. वन विभाग ने टेंपो के चालक अमूल्यो भकत और लकड़ी व्यवसायी समीर गोराई को पकड़ा गया था, परंतु दोनों […]

घाटशिला : घाटशिला की प्रशिक्षु आइएफएस ममता प्रियदर्शी ने 15-16 मई रात ढ़ाई बजे विशेष छापामारी अभियान चला कर काशिदा चौक से टेंपो पर साल प्रजाति की लगभग 50 हजार लकड़ियों से लदा टेंपो जब्त किया.

वन विभाग ने टेंपो के चालक अमूल्यो भकत और लकड़ी व्यवसायी समीर गोराई को पकड़ा गया था, परंतु दोनों रेंज कार्यालय से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि टेंपो संख्या जेएच 05एबी/8892 के साथ लकड़ियां जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त लकड़ियां कानीमहुली से लायी जा रही थी. टेंपो पर 74 पीस साल लकड़ी की चौखट बनाने के लिए तैयार किया गया है.

उन्होंने बताया कि वन अधिनियम की 41, 42, 33 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि टेंपो के साथ टेंपो चालक अमूल्यो भकत और व्यवसायी समीर गोराई को हिरासत में ले लिया गया है, परंतु दोनों रेंज कार्यालय से फरार हो गये. दोनों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. छापामारी अभियान में घाटशिला के सहायक वन संरक्षक डीएन सिंह, गालूडीह के वनपाल पवन सिंह, वनपाल मोटकु मुंडा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें