जमशेदपुर/घाटशिला : मंगलवार की देर शाम घाटशिला थाना के हाजत में बंद हत्याकांड का आरोपी रमेश महाली उर्फ भुजुंग (25) ने हाजत के दरवाजे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शव को घाटशिला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा. यहां उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के अादेश पर बोर्ड का गठन करने के बाद दंडाधिकारी स्मिता सिंह की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष भाई शंभू महाली को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है