मुसाबनी : सोमवार को बागजांता माइंस इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले बुनियादी ठेका मजदूरों को स्थायी करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में झारखंड मेटल माइंस यूनियन के महासचिव ओंकरनाथ पांडेय उपस्थित थे. श्री पांडेय ने कहा कि यूसिल प्रबंधन बागजांता खदान का विकास करने में दस वर्षों से पसीना बहाने वाले ठेका मजदूरों को रोजगार से वंचित कर मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है.
उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों को रोजगार से वंचित करने के बजाय उन्हें स्थायी करने की जरूरत है. धरना को यूनियन के महासचिव सिंधु हांसदा, उपाध्यक्ष राम मार्डी, ठाकरा हांसदा, अमृत महतो, रेखा तिवारी, बुद्धेश्वर मुर्मू समेत कई लोगों ने संबोधित किया. वक्ताओं ने यूसिल प्रबंधन द्वारा 28 सितंबर 15 से काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों को तत्काल रोजगार देकर स्थायीकरण करने की मांग की. यूनियन नेताओं ने कहा कि 29 दिसंबर से जादूगोड़ा से बागजांता काम करने आने वाले मजदूरों को बागजांता खदान में रोका जायेगा. धरना में चंद्राय हांसदा, जितेंद्र नाथ हांसदा, श्याम मुर्मू आदि मजदूर उपस्थित थे.