धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के पुनसा स्थित दक्षिणाबाद के रैयतदार सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे. सीओ एचसी मुंडा की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि मौजा दक्षिणाबाद और पुनसा के रैयतदारों ने बैठक के बाद निर्णय लिया है कि उच्च शिक्षा, चिकित्सा और आवश्यक खर्च के लिए साईं इंटर प्राइजेज के मालिक एके सिंह को भूमि बेचने के लिए इच्छुक हैं. बाजार मूल्य से अधिक दर पर भूमि बेचने पर सहमति बनी है.
उक्त भूमि बिना किसी के दबाव में आकर स्वेच्छा से भूमि बेचने के लिए तैयार हैं. दक्षिणाबाद की भूमि पर वर्षा के बाद ही खेती होती है. खेती से अच्छा उत्पादन नहीं मिलता है. कुछ दंबग नेता और असामाजिक तत्व भूमि बेचने का विरोध कर रहे हैं. वैसे लोग दक्षिणाबाद मौजा के रैयतदार नहीं हैं. रैयतदारों को न्याय दिलाने की अपील की गयी है. मौके पर चिन्मय दाश, अजीत साहा, दिपेंद्र कुंअर, त्रिविद दाश, कमल दाश, शिव शंकर दाश, निमाई, बासुदेव मिश्र, गोप बंधु दाश उपस्थित थे.