Advertisement
ग्रामीणों ने की सीओ से चावल देने की मांग
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को झामुमो कार्यकर्ता लोप्सा मुर्मू के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सीओ सह प्रभारी एमओ गणेश महतो से मिल कर खाद्य सुरक्षा सूची से छूटे ग्रमीणों का नाम सूची में शामिल करने और कार्डधारियों के बीच चावल वितरण करने की […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को झामुमो कार्यकर्ता लोप्सा मुर्मू के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सीओ सह प्रभारी एमओ गणेश महतो से मिल कर खाद्य सुरक्षा सूची से छूटे ग्रमीणों का नाम सूची में शामिल करने और कार्डधारियों के बीच चावल वितरण करने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार गरीबों की बजाये संपन्न लोगों को कार्ड निर्गत किया है. इससे गरीब ग्रामीण योजना का लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं. बीते तीन माह से ग्रामीण चावल का उठाव नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है. मौके पर सीओ श्री महतो ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही सूचि में शामिल ग्रामीणों के बीच चावल का वितरण किया जायेगा और सूचि से छूटे ग्रामीण फॉर्म भर कर 31 दिसंबर तक जमा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement