बिना ग्रामसभा किये बालू उठाव पर आक्रोश, कई वाहनों को रोका
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित सुवर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट से बिना ग्राम सभा किये ही टेंडर लेने वाले जमशेदपुर के ठेकेदार भानु प्रकाश चंद्र गुप्ता द्वारा नदी से बालू उठाव करने पर ग्रामीण भड़क गये हैं.
शनिवार को तीन गांव कुलियाना, बाघबिंदा और बिरहीगोड़ा के ग्रामीणों ने मांझी परगना महाल के नेतृत्व में घाट के पास विरोध-प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया और बालू लाद कर जा रहे 12 से अधिक ट्रक, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों को रोक दिया.
ग्रामीणों ने घाट पर उपस्थित टेंडर धारी श्री गुप्ता के मुंशी से मोबाइल नं. लेकर श्री गुप्ता को बुलाया और ग्राम सभा करने की मांग की. ढ़ाई घंटे तक ग्रामीण उनके इंतजार में बैठे रहे, वे जब नहीं आये, तो ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जब तक ग्राम सभा नहीं होगी, तब तक बालू उठाव बंद रहेगा.
मंगलवार सुबह 10 कुलियाना में ग्राम सभा की तिथि तय की गयी, तब तक बालू संचालन पर रोक लगे रहने की बात कही गयी. ग्रामीणों ने बालू लदे वाहनों से बालू खाली करवा दिया और चालान के नाम पर लिए गये पैसे भी मुंशी से लेकर वाहनों चालकों को दे कर खाली वाहन लौटा दिया.
विरोध-प्रदर्शन में महाल के बहादुर सोरेन, सुधीर सोरेन, कुलियाना ग्राम प्रधान अतनु महतो, बाघबिंदा के तुलसी महतो, बिरहीगोड़ा के सुबोध, मुखिया बांसती प्रसाद सिंह, वार्ड मेंबर लुधीवाला सिंह, ग्रामीण अवनी, शंकर महतो, कालीपद सिंह, विमल, निमाई सरकार, सुनीता रानी महतो, मुचीराम व अन्य मौजूद थे.
बाद में पहुंची पुलिस
बालू घाट का टेंडर लेने वाले ने विवाद उभरने पर इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची थी, तब तक ग्रामीण चले गये थे. पुलिस ने टेंडर धारी और ग्रामीणों से बात की और स्थिति की जानकारी ली. पुलिस ने भी कहा कि बिना ग्राम सभा के बालू उठाव अनुचित है.