घाटशिला : घाटशिला के जेई हाइस्कूल और घाटशिला कॉलेज परिसर में सात प्रखंडों के पंचायतों के मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई. देर रात दस बजे तक मतों की गिनती चलती रही. सुबह पांच बजे से ही घाटशिला के एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह, एसडीपीओ संजीव बेसरा समेत प्रशासनिक पदाधिकारी मतगणना संपन्न कराने में जुटे थे. दोपहर में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा आदि पहुंचे और दोनों मतगणना स्थल का जायजा लिया.
डीसी प्रत्येक कमरे में गये और जानकारी ली. कट्रोल रूम में जाकर स्थिति की जानकारी ली. यहां से डीसी घाटशिला कॉलेज गये और स्थिति की जानकारी ली. घाटशिला कॉलेज रोड को सील कर दिया गया था. दो पहिया वाहन पर रोक थी. अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह से घाटशिला पहुंच गये थे. कॉलेज रोड खचाखच भरा था. दोनों मतगणना स्थलों पर भीड़ थी. परिणाम आने पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से जीतने वालो उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही थी.