घाटशिला : झाविमो के आदिवासी महासम्मेलन स्थल घाटशिला, दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में झाविमो कार्यकर्ताओं के बिखरे पड़े जूठन और थर्मोकॉल के पत्तल खाकर तीन गायों की बुधवार को मौत हो गयी. जिससे आसपास के पशुपालक खौफजदा हैं, वे अपने मवेशियों को बाहर छोड़ने से भय खा रहे हैं.
हालांकि खबर लिखे जाने तक मैदान में कई गायों को जूठन खाते देखा गया है. गायों की मौत के बावजूद मैदान में फैला कचरा साफ नहीं किया गया. गायों का इलाज करने आये पशु चिकित्सक डॉ निशिकांत ने पशुओं के मालिकों को बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. तीनों गायों को हाजमे की दवा भी दी गयी थी लेकिन प्वाइजनिंग पूरे शरीर में हो जाने के कारण तीनों गायों को बचाया नहीं जा सका.