चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर-कालापाथरा पंचायत के कालापाथरा के राशन डीलर रामचंद्र मुमरू पर पूर्व में भी गड़बड़ी के आरोप लगे थे.
आपूर्ति विभाग ने उनकी दुकान को निलंबित भी कर दिया था. परंतु चंद माह बाद फिर दुकान बहाल कर दी गयी थी. वर्ष 2011 में रामचंद्र मुमरू के घर पर नक्सलियों ने भी हमला किया था. दुकान से सामान भी लूट लिया था. परंतु उनकी जान बच गयी थी.
क्योंकि वे घर में नहीं थे. एक बार फिर से रामचंद्र मुमरू पर चार गांव के लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने एक अनोखे अंदाज से उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. किसी भी डीलर के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन इसके पूर्व नहीं हुआ था. आक्रोशित ग्रामीण वाहन पर सवार होकर बैनर के साथ चाकुलिया पहुंचे. नाराबाजी करते हुए ब्लॉक ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया.
ग्रामीण किसी भी हाल में रामचंद्र मुमरू की दुकान से राशन लेने को तैयार नहीं हैं. उनका साफ कहना है कि या उक्त डीलर को हटाया जाये या फिर उनका कार्ड किसी अन्य दुकान से संबद्ध कर दिया जाये. अनियमितता के मसले पर डीलर रामचंद्र मुमरू कहते हैं कि वे नियमों के तहत ही अनाज तथा केरोसिन का वितरण कर रहे हैं.