धालभुमगढ़ : भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोरचा की बैठक बुधवार को नरसिंहगढ़ मछली बाजार में हुई. विश्वनाथ बेहेरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएचसी में चिकित्सक, स्वास्थयकर्मियों का पदस्थापन कर इसे शुरू करने, सीएचस से एसएपी का कैंप अन्यत्र स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई.
साथ ही नरसिंहगढ़ के कालिंदीपाड़ा, बेहेरापाड़ा व बाउरी पाड़ा में बिजली-पानी की समस्या को लेकर जल एवं स्वच्छता कार्यालय पहुंच कर समस्या के समाधान के लिए चर्चा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुणोदु साव, हलदर कालिंदी, शिव कालिंदी, शीतल बेहेरा, कमली बेहेरा, पुतुल कालिंदी, लखन मार्डी, रेखा कालिंदी, रोहित मंडल आदि शामिल हुए.