18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..नये लुक में दिखे सांसद डॉ अजय कुमार

घाटशिला : घाटशिला में आयोजित आदिवासी मोरचा के महासम्मेलन के अवसर पर सांसद ने अपना लुक ही बदल लिया. आदिवासी परिधान में सांसद खूब चहके. कभी पुलिस की वर्दी में अपराधियों की नाक में नकेल डालने वाले और फिर सांसद बन कर खादी से परहेज करते हुए कल तक जिंस पैंट और टी शर्ट में […]

घाटशिला : घाटशिला में आयोजित आदिवासी मोरचा के महासम्मेलन के अवसर पर सांसद ने अपना लुक ही बदल लिया. आदिवासी परिधान में सांसद खूब चहके.

कभी पुलिस की वर्दी में अपराधियों की नाक में नकेल डालने वाले और फिर सांसद बन कर खादी से परहेज करते हुए कल तक जिंस पैंट और टी शर्ट में नजर आने वाले सांसद डॉ अजय कुमार ने रविवार को आदिवासियों को रिझाने के लिए गजब का वेश बदला. कोई देखे, तो पहली नजर में पहचान न सके. कमर में धारीदार गमछा, कंधे पर सफेद गमछा, पैरों में सफेद जूते व सफेद टी शर्ट पहने सांसद महासम्मेलन शुरू होने के पूर्व मंच के पास दिखे.

हाथ उठा कर अभिनंदन करते रहे. इस संवाददाता ने जब उनके इस लुक के बारे में पूछा, तो सांसद ने कहा कि देखते नहीं हो यार, मौका क्या है? आदिवासी महासम्मेलन है. आप भी बताएंकैसा लग रहा हूं.

हिट भी हैं और फिट भी

सांसद डॉ कुमार होटल मेरिडियन से वेश बदल कर निकले. बाहर में डॉ दिनेश षाड़ंगी, दुलाल भुइयां, अभय सिंह, गीता मुमरू, रोहित हांसदा समेत अनेक समर्थक खड़े थे. सांसद ने सभी के कंधे पर हाथ रख कर चहक-चहक कर पूछा, कैसा लग रहा हूं यार. सभी ने कहा कि यह ड्रेस हिट भी है, फिट भी है. सांसद ने एक आदिवासी नेता से पूछा. क्या यार? जूता ठीक लग रहा है, या चप्पल पहन लूं. नेता ने कहा, जूता बिल्कुल फिट है, इसे पहने रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें