मुसाबनी : बंगलामुखी मंदिर में आयोजित वार्षिक पूजा और विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. गुरुवार की शाम को विधायक लक्ष्मण टुडू समेत कई भाजपाई मां बंगलामुखी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर मां से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर लामा, भाजपा नेता तुषार कांति पातर, भरत चंद्र भकत, हराधन सिंह, श्याम चंदन सिंह उपस्थित थे. दूसरे दिन प्रात: सात बजे से
पूजा हुई.
9 बजे चंडी पाठ, दोपहर 12 बजे कुंवारी पूजा, दोपहर 3 बजे विश्व शांति महायज्ञ और संध्या आरती 7 बजे और भजन का कार्यक्रम आयोजित होगा.