13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप के 11, मुखिया के 2 मतपत्र कम, हंगामा

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के बागालगोड़ा बूथ संख्या 28 में मतदान के बाद मत पेट सील करने के बाद जब मत पत्रों का मिलान किया गया तो जिला परिषद के 11 और मुखिया के दो मत पत्र कम पाये गये. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया, पंसस और जिला परिषद उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने जमकर […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के बागालगोड़ा बूथ संख्या 28 में मतदान के बाद मत पेट सील करने के बाद जब मत पत्रों का मिलान किया गया तो जिला परिषद के 11 और मुखिया के दो मत पत्र कम पाये गये. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया, पंसस और जिला परिषद उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने जमकर बवाल किया.

मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद तक बवाल चलता रहा. सूचना पाकर गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ पहुंचे और इस बूथ के पीठासीन पदाधिकारी मधुसूदन टुडू एवं अन्य मतदान कर्मियों की मौजूदगी में दोबारा मत पत्रों की गिनती करायी. इसके बाद भरोसा दिलाया कि इसकी लिखित शिकायत प्रखंड और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजकर आगे की कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.

उम्मीदवार और उनके समर्थक इस बूथ में पुर्नमतदान की मांग कर रहे थे. उपायुक्त से शिकायत के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और मतदान कर्मी पुलिसिया सुरक्षा के बीच मत पेटी के साथ महुलिया कलस्टर पहुंचे.

क्या मामला है. बागालगोड़ा बूथ संख्या 28 में कुल 394 वोटर में से 316 ने मतदान किया था. मतदान के बाद जब मत पत्रों का मिलान किया गया तो पंसस के 316 मत पत्र सही पाये गये, जबकि मुखिया के 316 के जगह 314 और जिप के 316 के जगह 305 मत पत्र ही पाये गये. जिप के 11 और मुखिया के 2 मत पत्र कम पाया गया. इससे विवाद बढ़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें