मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड की पश्चिमी मुसाबनी में बिना ग्राम सभा की बन रही नाली निर्माण कार्य को झामुमो ने शुक्रवार को ठप कराया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राक्कलन को ताक पर रख कर नाली निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व में बनी नाली की पुरानी ईंटों तथा घटिया किस्म के ईंटों का प्रयोग बिचौलियों द्वारा नाली निर्माण में किया जा रहा है.
प्राक्कलन के मुताबिक नाली निर्माण करने की मांग पर काम रोके जाने के बाद रोजगार सेवक ने योजना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की शिकायत दूर करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने उनसे कहा कि घटिया निर्माण की लिखित शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. पश्चिमी मुसाबनी पंचायत के अंतर्गत न्यू बी टाइप से सीआरपीएफ अधिकारी मेस तक 500 फीट लंबी नाली का निर्माण 3,66,150 रूपये की लागत से की जा रही है.
योजना संख्या आइसी/7348/15-16 है. घटिया नाली निर्माण का विरोध फागू लाल किस्कू, भीम सेन सोरेन, फिलीप किस्कू, सरोज दत्ता, गंगाधर पातर, वीरमान लामा, बापन भद्रो, विराम मुर्मू, शुभराज कालिंदी के अलावे सड़कघुटू, गिरीशडांगा और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के ग्रामीण कर रहे थे.