डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की आस्ताकवाली पंचायत स्थित चायडीहा से जाहेरघुटू जाने वाले सड़क पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण टूट गयी है. एक स्थान पर सड़क का एक बड़ा भाग बह गया है. इसके कारण इस सड़क के वाहनों का परिचालन ठप है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण हुआ था. टूटी हुई सड़क की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हो रही है.