गालूडीह : 15 नवंबर 2013 को झारखंड गठन का 13 साल पूरा हो जायेगा. 15 नवंबर 2000 को झारखंड अस्तित्व में आया था. इस दौरान बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने, परंतु इन 13 साल में घाटशिला जिला नहीं बन पाया. यह ज्वलंत मुद्दा अविभाजित बिहार के समय से उठता रहा है, राज्य बनने के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई.
घाटशिला अनुमंडल जिला बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है. क्षेत्रफल, आबादी और भूगौलिक दृष्टिकोण से रामगढ़, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां से बड़ा है घाटशिला अनुमंडल. इसके बावजूद घाटशिला जिला नहीं बना, परंतु रामगढ़, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां जिला बन गया. ऐसी राजनीतिक और प्रशासनिक विफलता से हुआ है. ऐसा जानकार मानते हैं. घाटशिला अनुमंडल में दो-दो विधायक हैं.
राज्य बनने से लेकर अब तक घाटशिला विस क्षेत्र से प्रदीप कुमार बलमुचू, रामदास सोरेन विधायक रहे, जबकि बहरागोड़ा विस क्षेत्र से डॉ षाड़ंगी व विद्युत वरण महतो विधायक रहे. विधायकों ने सदन में जिला की मांग उठायी, फिर भी कुछ नहीं हुआ.