23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हौंसला रख आगे बढ़ें, सफल होंगे: दिलीत

गालूडीह : टाटा स्टील की संस्था टीएसआरडीएस ने बुधवार को गालूडीह के महुलिया उवि में कैरियर कांउसिलिंग का आयोजन किया. इसमें महुलिया, सालबनी और हाड़माडीह उवि के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. इस काउंसिलिंग में बच्चों के मोटो की जानकारी ली गयी कि वे आगे चल कर क्या करना और बनना चाहते हैं. विद्यार्थियों ने अपने […]

गालूडीह : टाटा स्टील की संस्था टीएसआरडीएस ने बुधवार को गालूडीह के महुलिया उवि में कैरियर कांउसिलिंग का आयोजन किया. इसमें महुलिया, सालबनी और हाड़माडीह उवि के छात्रछात्राओं ने भाग लिया. इस काउंसिलिंग में बच्चों के मोटो की जानकारी ली गयी कि वे आगे चल कर क्या करना और बनना चाहते हैं.

विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे. किसी ने डॉक्टर बनने, किसी ने इंजीनियर, किसी ने पत्रकार किसी ने वकील बनने की इच्छा व्यक्त की. इसके लिए क्या करना होगा. इसके बारे में भी बच्चों ने सवाल किया.

इसका जबाव टीएसआरडीएस के पदाधिकारियों को और शिक्षकों ने दिया. टीएसआरडीएस की संयुक्त सचिव दिलीत केलसेंटेन ने कहा कि हौंसला रखें, मोटो अभी से बना कर आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि टीएसआरडीएस पूर्वी सिंहभूम में 35 स्कूलों में ग्रामीण परिवेश के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अंगरेजी, गणित और विज्ञान विषय के लिए अलग के कोचिंग दे रहा है.

इसके लिए अनुभवी शिक्षकों को रखा गया है. घाटशिला और एमजीएम के तीन जगहों पर सेंटर चल रहा है. इन तीन सेंटरों में सालबनी के 175, महुलिया के 170 और हाड़माडीह के 65 बच्चे काउंसिलिंग में उपस्थित हुए.मौके पर टीएसआरडीएस के सुपरवाइजर निमाई चंद्र महतो, एनीमेटर संतोष महतो, जोबा महतो, भगवान हांसदा, शिक्षक अजीत पंडा, यामिनी मोहन गिरी, अनिरुद्ध गिरी, साजिद अहमद, निर्मल भकत, उत्पल गिरी, आनंद महतो, विश्वनाथ ज्योतिषी समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें