मुख्य सड़क पर निर्मित पुल के पास गार्डवाल निर्माण हो
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत के चियाबांधी गांव में शाखा नहर निर्माण कार्य के ठेकेदार के कर्मचारियों और विभाग के पदाधिकारियों को मुख्य सड़क पर निर्मित पुल के पास गार्डवाल के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेराव किया.
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण मुख्य सड़क पर निर्मित पुल के दोनों छोर पर वर्षा से मिट्टी का कटाव हो गया है.
इससे पुल से आवागमन में ग्रामीणों को काफी कठिनाई हो रही है. पुल के पास अक्सर दुर्घटना होती रहती है. पुल के दोनों छोर पर ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों से गार्डवाल निर्माण करने की कई बार मांग की गयी, परंतु विभाग द्वारा अब तक पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि गुरुवार की सुबह एक छात्र गिर कर जख्मी हो गयी.
जयदेव महतो, विश्वदेव महतो, वसंत महतो, नीतीश महतो, पिंटू महतो, दयामय महतो, फोटिक महतो, अमजीत महतो के नेतृत्व में सड़क जाम कर ठेकेदार कर्मियों का घेराव कर गार्डवाल निर्माण की मांग की. मौके पर विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि शुक्रवार को विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी. तब ग्रामीणों ने पदाधिकारियों व कर्मियों को मुक्त किया.