चाकुलिया : चाकुलिया के रेंजर गोरख राम ने 29 अक्तूबर की रात बिना परमिट के दूधी तल से लदे एक पीक अप वैन संख्या डब्ल्यूबी 33 बी– 6822 को जब्त कर लिया. इस वाहन से दूधी लत को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. रेंजर को देखते ही चालक तथा खलासी वाहन छोड़ कर भाग निकले.
इस संबंध में वन अधिनियमों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. रेंजर ने बताया कि उक्त वाहन से दूधी लत ले जाने के लिए परिवहन अनुज्ञा पत्र निर्गत नहीं हुआ था. वाहन से अवैध रूप से दूधी तल पश्चिम बंगाल ले जा रहा था.