गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के खड़ियाकॉलोनी एनएच 33 से बड़ाकुर्शी अंतिम सीमा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्वीकृत हुई है. सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर लगे एकाशिया और इक्यूलिपोटाश प्रजाति के अनेक वृक्ष काट डाले गये हैं.वृक्ष काटने के लिए वन विभाग से अनुमति ली गयी थी या नहीं यह ग्रामीण तो […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के खड़ियाकॉलोनी एनएच 33 से बड़ाकुर्शी अंतिम सीमा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्वीकृत हुई है. सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर लगे एकाशिया और इक्यूलिपोटाश प्रजाति के अनेक वृक्ष काट डाले गये हैं.वृक्ष काटने के लिए वन विभाग से अनुमति ली गयी थी या नहीं यह ग्रामीण तो नहीं जानते हैं.
परंतु गालूडीह के वनपाल पवन कुमार सिंह कहते हैं सड़क निर्माण करने वाले विभाग ने अनुमति ली है. काटे गये वृक्षों पर वन विभाग ने नंबर अंकित किया है.
जानकारी हो कि सड़क की लंबाई 3.700 किमी है. लागत 145.28 लाख है. बिना बोर्ड लगाये पहले काम शुरू किया गया था. तब झामुमो नेताओं ने विरोध किया तो संवेदक ने हाल में कार्य स्थल पर बोर्ड लगाया है. बोर्ड में कार्य आरंभ करने की तिथि 13 अगस्त 14 है. पूरा करने की तिथि 12 फरवरी 16 है. जबकि नवंबर 15 में काम शुरू किया गया है.
बोर्ड में ठेकेदार का नाम सप्तशती कंस्ट्रक्शन जमशेदपुर और कार्य एजेंसी एनपीसीसी लिमिटेड रांची अंकित है. बोर्ड में कालीकरण 3200 मीटर, सीसी रोड 500 मीटर और कर्ल्वट तीन अंकित है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की बदहाली से कई गांवों के लोग परेशान है. सड़क बन जायेगी तो सुविधा मिलेगी.