– सुरदा पहाड़ का करीब 500 वर्ग फुट क्षेत्र 15 फुट जमीन के अंदर धंसा
– इसके कारण पहाड़ के ऊपर गड्ढा बन गया है
मुसाबनी : सुरदा पहाड़ में एनएस बंकर के ऊपर के एक बड़े हिस्से में पहाड़ पर करीब पांच सौ वर्ग फूट धंस गया है. मंगलवार सुबह मवेशी चराने वाले पहाड़ में हुए धंसान को देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.
अनेक ग्रामीण भू स्खलन को देखने के लिए पहाड़ के ऊपर चढ़े थे. करीब पांच सौ वर्ग फुट में पहाड़ का हिस्सा करीब 15 फूट अंदर घुस गया है. इसके कारण पहाड़ के ऊपर गड्ढा बन गया है. सुरदा पहाड़ में हुए धंसान के कारण पहाड़ की झाड़िया एवं चट्टान गड्ढे में धंस गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़ के नीचे सुरदा माइंस का खनन कार्य हो रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि जहां पहाड़ में भू धंसान हुआ है, उसके नीचे एक ब्लॉक 660 स्टॉप है. उक्त स्टोप में लूस गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गयी थी. तब एचसीएल–आइसीसी प्रबंधन ने उक्त स्टोप को बंद कर दिया था. आइआरएल कंपनी ने इसी स्टोप के बगल में नया स्टोप 640 बनाकर खनन कार्य शुरू किया है और संभवत पहाड़ में हुआ उक्त भू धंसान खनन के कारण हुआ है. पहाड़ में हुए भू धंसान से आस पास के क्षेत्र के लोग तथा मजदूर दहशत में हैं. सुरदा खदान के ऊपर के पहाड़ में हुए भू धंसान के संबंध में आइआरएल प्रबंधन से जानकारी लेने के लिए दूरभाष से डीजीएम श्री वाजपेयी ने आइसीसी के जीए से बात करने की बात कही. आइसीसी के जीएम से बात करने की बात कही.
आइसीसी के जीएम डीके चौधरी के अनुसार धंसान मामूली है और पहाड़ी नाला के बगल में हुआ है. घटना स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति को देखेंगे. आइआरएल वकर्स कमेटी के अध्यक्ष शमशेर खान ने खदान के उपर के पहाड़ पर हुए भू धंसान की जांच डीजएमएस के विशेषज्ञों से कराने की मांग की.