डुमरिया : मरिया प्रखंड की आस्ताकोवाली पंचायत के कालियाम गांव निवासी मादार सबर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मादार सबर की पत्नी कुकली सबर ने सात अक्तूबर को एक बच्चे को जन्म दिया था. 14 अक्तूबर की रात उसकी पत्नी कुकली सबर और उसकी बेटी लुसकी सबर (10) को एक सांप ने डंस लिया था. इससे मां और बेटी की मौत हो गयी. कालियाम गांव का सबर टोला कालियाम दुमा जंगल से सटा हुआ है. इस घटना से मादर सबर को अपने दुध मुंहे बच्चे को पालने में काफी दिक्कत हो रही है.
उसने बताया कि 16 दिन के बच्चे के लिए दूध का उपाय करना मुश्किल हो गया है. उसने बताया कि उसका और एक लड़का और लड़की है. वे भी छोटे हैं. उसने बताया कि वह घर घर लोगों से गाय का दूध मांगते फिर रहा है. बच्चे को छोड़ वह काम पर भी नहीं जा पाता है. उसे राशन का चावल मिलता है. समाजसेवी मंटू नायक ने उसे एक कंबल दिया.