गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मौसम वैद्यशाला ने भारत मौसम विभाग, पूणो द्वारा जारी रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि 27 अक्तूबर तक रूक–रूक कर झारखंड में बारिश होते रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि लौटता हुआ मॉनसून है. इसी कारण बारिश हो रही है. यह कोई साइकॉलोनिक असर नहीं है. मौसम का मिजाज 28 अक्तूबर के बाद ही बदलेगा. स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. डॉ कुमार ने बताया कि यह तय मानिये की अक्तूबर माह के अंतिम तक मौसम पूरी तरह से साफ हो जायेगा. 27 अक्तूबर तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. रूक–रूक कर झमाझम बारिश होगी. अनुमान है कि प्रति दिन दस मिमी बारिश हो सकती है.
कई फसलों को नुकसान
डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह में रिकार्ड बारिश से धान की फसल समेत सब्जियां और रबी की खेती को भारी नुकसान होगा. टांड़ जमीन में 10 से 15 अक्तूबर तक फसल कटती है. किसान अगर काट कर खेत में रखे हैं, तो वह पूरी तरह नष्ट हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि 15 से 20 अक्तूबर तक रबी फसल के लिए सरसों की बुआई होती है. समय निकल गया है.
अब खेती संभव नहीं है. रबी की सब्जियां मसलन, टमाटर, आलू, बैंगन, गोभी के चारे नष्ट हो जायेंगे. इससे रबी की सब्जियां बाजार में नहीं के बराबर आयेगा. इससे सब्जियां के दाम और आसमान छुयेगा.