Advertisement
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी, तुम्हें सदा पूजें नर-नारी
दूर्गोत्सव में डूबा अनुमंडल. घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ में बने हैं एक से बढ़ कर एक पंडाल, मां की हो रही जयजयकार घाटशिला : घाटशिला के दामपाड़ा रेड जोन में शक्ति की देवी मां दुर्गा श्रद्धा से पूजी जा रही हैं. दामपाड़ा के सात जगहों पर पूजा कमेटियों ने आकर्षक पूजा पंडाल तैयार किया है. कमेटियों […]
दूर्गोत्सव में डूबा अनुमंडल. घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ में बने हैं एक से बढ़ कर एक पंडाल, मां की हो रही जयजयकार
घाटशिला : घाटशिला के दामपाड़ा रेड जोन में शक्ति की देवी मां दुर्गा श्रद्धा से पूजी जा रही हैं. दामपाड़ा के सात जगहों पर पूजा कमेटियों ने आकर्षक पूजा पंडाल तैयार किया है. कमेटियों ने आकर्षक विद्युत सज्जा भी की है. मंगलवार को विभिन्न पूजा कमेटियों के पंडाल में महा सप्तमी की पूजा हुई. 21 अक्तूबर को पूजा पंडालों में महाष्टमी की पूजा होगी. पूजा करने के लिए पंडालों में पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है.
मुसाबनी में सजा माता दुर्गा का भव्य दरबार
मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न पूजा कमेटियों ने एक बढ़ कर पंडाल बनाये है. महासप्तमी के दिन से पंडाल में भीड़ उमड़ने लगी. चार दिनों तक प्रखंड दुर्गा उत्सव में डूबा रहेगा.
विधायक ने किया पंडालों का दौरा
मुसाबनी. घाटशिला और मुसाबनी के विभिन्न सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडालों का विधायक लक्ष्मण टुडू ने मंगलवार की शाम को दौरा किया. उन्होंने पुरनापानी, लाटिया,साउथ सुरदा समेत अन्य पंडालों का दौरा. इससे पूर्व विधायक ने घाटशिला के विभिन्न सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया. उन्होंने मां की पूजा की और पूजा कमेटियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी.
धालभूमगढ़ के पूजा पंडालों में हुई महासप्तमी की पूजा
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड में सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडालों में महासप्तमी की पूजा हुई. पूजा करने के लिए विभिन्न पूजा पंडालों में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रखंड में कई पंडालों को आकर्षक बनाया गया है. इन पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement