Advertisement
भू-पट्टा दिलाने के नाम पर बिचौलिये ने हड़प ली राशि
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के बांधडीह गांव में वन भूमि की दखल भूमि पर 100 वर्षों से रह रहे कर्मकार परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. वर्षा में पुत्र का घर ध्वस्त होने से पुत्र मंगल कर्मकार ने पिता शत्रुघ्न कर्मकार का घर दखल किया व पिता को घर से […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के बांधडीह गांव में वन भूमि की दखल भूमि पर 100 वर्षों से रह रहे कर्मकार परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. वर्षा में पुत्र का घर ध्वस्त होने से पुत्र मंगल कर्मकार ने पिता शत्रुघ्न कर्मकार का घर दखल किया व पिता को घर से बेदखल कर दिया.
वन भूमि का पट्टा नहीं मिल पाया है. आज तक उन्हें वन भूमि का पट्टा नहीं मिला है. वन भूमि पट्टा दिलाने के नाम पर बिचौलियों ने उनसे राशि भी हड़प ली है. नतीजतन पिता शत्रुघ्न कर्मकार पेड़ के नीचे जिंदगी गुजार रहा है, तो पुत्र मंगल कर्मकार उसके परिवार के अन्य सदस्य जर्जर खपरैल घर में जिंदगी बीता रहे हैं. पिता और पुत्र के पास भूमि से संबंधित कागजात नहीं हैं, लेकिन पिता- पुत्र वन भूमि पट्टा के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाया, मगर उन्हें वन भूमि का पट्टा नहीं मिला.
एक वर्ष हुई शत्रुघ्न की पत्नी की मौत. शत्रुघ्न कर्मकार ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत एक वर्ष पूर्व हुई. उसका एक पुत्र छोटू कर्मकार बंगाल में रहता है. बड़ा बेटा मंगल कर्मकार और उसकी पत्नी सोमवारी कर्मकार, तीन पुत्री और एक पुत्र पिता के घर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि बरसात के समय से ही वह पेड़ के नीचे रह रहा है.घर के सदस्य खाना बना देते हैं तो खाते हैं.
परिवार के सदस्य खाना बना नहीं देते हैं, तो अपने बना कर खाते हैं.उन्होंने बताया कि बरसात में पुत्र का घर ध्वस्त हो गया, तो उसने पिता के घर पर कब्जा जमा लिया. इसके कारण वे पेड़ के नीचे आ गये. अलब पेड़ के नीचे ही उनकी जिंदगी गुजर रही है. उन्होंने बताया कि जब अधिक वर्षा होती है, तो वे पड़ोसी के घर में जाकर शरण लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement