Advertisement
आठ विषयों की पढ़ाई करवाये प्रशासन
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग पर विभिन्न छात्र संगठनों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा.विभिन्न छात्र संगठन आठ विषयों में पीजी की पढ़ाई को लेकर आंदोलित हैं. छात्र संगठनों का कहना है कि जब तक आठों विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं होती तब तक छात्र […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग पर विभिन्न छात्र संगठनों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा.विभिन्न छात्र संगठन आठ विषयों में पीजी की पढ़ाई को लेकर आंदोलित हैं. छात्र संगठनों का कहना है कि जब तक आठों विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं होती तब तक छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा.
इस दौरान परीक्षा को छोड़ कर कॉलेज में कोई काम होने नहीं दिया जायेगा. गुरूवार को भी सुबह से ही एनएसयूआइ के मनसा राम हांसदा और आदिवासी छात्र संघ के सुराई मार्डी और रघुनाथ मुर्मू, निर्दलीय छात्र संघ के शंकर बेहरा आदि ने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया. पीजी में नामांकन कराये आये छात्र-छात्राओं को आज भी बिना नामांकन कराये ही कॉलेज से लौट जाना पड़ा.
नामांकन के लिए एआइडीएसओ राजी: प्राचार्य
कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने कहा कि पीजी में नामांकन समेत अन्य कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए एआइडीएसओ ने लिखित दिया है. मगर दूसरे छात्र संगठनों के मनसा राम हांसदा और सुराई मार्डी इसके लिए राजी नहीं हैं. श्री हांसदा और श्री मार्डी का कहना है कि जब तक आठों विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement