17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजों ने की चाचा की हत्या

– तीन दिनों बाद मांगूडीह के पास जंगल में मिली लाश – मेला देख कर लौटने के दौरान पत्थर से सिर कुचल कर की गयी हत्या – मृतक के पुत्र ने अपने चाचा के तीन पुत्रों पर लगाया हत्या का आरोप डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र की कांटाशोल पंचायत के जारही गांव निवासी गारबी पूर्ति […]

– तीन दिनों बाद मांगूडीह के पास जंगल में मिली लाश

– मेला देख कर लौटने के दौरान पत्थर से सिर कुचल कर की गयी हत्या

– मृतक के पुत्र ने अपने चाचा के तीन पुत्रों पर लगाया हत्या का आरोप

डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र की कांटाशोल पंचायत के जारही गांव निवासी गारबी पूर्ति (55) की भूमि विवाद में उसके तीन भतीजों ने पत्थर से सिर कुचल कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

गारबी पूर्ति विगत 15 अक्तूबर को बड़ाबोतला में मेला देखने गया था और घर नहीं लौटा था. गुरुवार को पुलिस ने उसकी लाश मांगूडीह जंगल में पुलिस ने बरामद की है.

शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पुत्र नानू पूर्ति ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा के तीन पुत्रों सुना पूर्ति, काठिया पूर्ति तथा बादरा पूर्ति ने उसके पिता की हत्या की है. उसने बताया कि विगत एक साल से भूमि का विवाद चल रहा था.

तीनों ने इस साल खेती करने नहीं दी थी. उसने कहा कि उक्त तीनों ने ही उसके पिता की हत्या पत्थर से सिर कुचल कर कर दी है. उसने कहा कि गुरुवार को जब वह लाश खोजने रहा था, तो तीनों ने उसका पीछा किया था. नानू पूर्ति के बयान पर तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें