13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों के नामों की अधिसूचना जारी, अगस्त से पेंशन प्रभावी

घाटशिला : झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नित तक झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में आंदोलनकारियों को चार श्रेणी में बांटा गया है. पूर्वी सिंहभूम में 297 आंदोलनकारी चिह्नित किये गये हैं. इनमें कंडिका दो में 166, कंडिका तीन (क) में 126 तथा कंडिका तीन (ख) में पांच आंदोलनकारी है. अधिसूचना के मुताबिक […]

घाटशिला : झारखंड आंदोलनकारियों को चिह्नित तक झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में आंदोलनकारियों को चार श्रेणी में बांटा गया है.
पूर्वी सिंहभूम में 297 आंदोलनकारी चिह्नित किये गये हैं. इनमें कंडिका दो में 166, कंडिका तीन (क) में 126 तथा कंडिका तीन (ख) में पांच आंदोलनकारी है. अधिसूचना के मुताबिक चिह्नित आंदोलनकारियों को अगस्त 2015 से पेंशन का भुगतान प्रभावी होगा.
कहा गया है कि अन्य आंदोलनकारियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आंदोलनकारियों को चिह्नित करने का कार्य आयोग ने जारी रखा है. सूची जिलावार भेजी जायेगी. घाटशिला अनुमंडल के आंदोलनकारियों की सूची इस प्रकार है.
इन्हें मिलेगा पांच हजार प्रतिमाह
कंडिका तीन (ख) में ऐसे आंदोलनकारी शामिल हैं, जो छह माह से ज्यादा समय तक जेल में बंद थे.इनमें मो रिजवान, मुसाबनी (सुरदा), संतोष पातर उर्फ संतोष साहु, धालभूमगढ़ (डोभा), डाटू शंकर माझी उर्फ शंकर सोरेन, डुमरिया (भागाबांधी), विष्णु उर्फ विष्णु तंतुबाई उर्फ विश्वनाथ तंतुबाई, घाटशिला को प्रतिमाह पांच हजार रूपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे. बीपीएल धारी आंदोलनकारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 हजार रूपये तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी.
राज्य सरकार के अस्पतालों तथा सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी अस्पतालों भी चिकिस्ता सुविधा मिलेगी.
इन्हें प्रतिमाह मिलेंगे तीन हजार. जिन आंदोलनकारियों को कडिंका तीन (क) में शामिल किया गया है, को प्रतिमाह तीन हजार रूपये पेंशन के रूप में मिलेंगे. इसमें ऐसे आंदोलनकारी शामिल हैं, जो एक दिन से लेकर छह माह से कम अवधि तक जेल में रहे.
इनमें रतन मुर्मू, घाटशिला (धर्मबहाल), किशोरी मोहन महतो, घाटशिला (पावड़ा), जगदीश भकत, घाटशिला (धर्मबहाल), सोनाली बोस, आश्रिता पति स्व रंजीत कुमार बोस, घाटशिला (नुवाग्राम), अभिनाश चक्रवर्ती, घाटशिला (सांढ़पुरा), रामदास हांसदा,
घाटशिला (पावड़ा), संतोषी नमाता आश्रिता स्व भीम नमाता, घाटशिला (पावड़ा), कनीज अंसारी आश्रिता स्व रेयाज अंसारी उर्फ केवला, गालूडीह (कालीमाटी), सूरज मनी हांसदा आश्रिता स्व पालू राम हांसदा, घाटशिला (बुरूडीह), कृष्ण कुमार भकत, घाटशिला (पावड़ा), चरण मुर्मू, घाटशिला (पावड़ा), बुधु नमाता, घाटशिला (पावड़ा), विनय कुमार महतो, चाकुलिया (भालुकबिंदा), शंकर चंद्र हेंब्रम, डुमरिया (भागाबांधी), भूदेव महतो, चाकुलिया (बड़ामचाटी), देवी प्रसाद मुखर्जी, घाटशिला (मऊभंडार), ललीत कृष्ण मंडल, घाटशिला (बड़ाजुड़ी), अजीत कुमार महतो, गालूडीह ( चुडि़ंदा), बासंती शर्मा आश्रिता स्व ओंकार शर्मा, गालूडीह ( चुडि़ंदा),
शेख युनूस अली, गालूडीह (चुडि़ंदा), रूद्र प्रताप महतो, चाकुलिया (अमलागोड़ा), पिथो हांसदा, घाटशिला (कुतलूडीह), विजय हांसदा, घाटशिला (कुतलूडीह), रवींद्र मुर्मू, गालूडीह (केशरपुर), सुप्रीति मुर्मू आश्रिता स्व बबलू मुर्मू
इन्हें स्मृति चिह्न मिलेगा
कंडिका दो (अन्य) में शामिल आंदोलनकारियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र मिलेगा. इसमें ऐसे लोग शामिल हैं, जिनका नाम आंदोलन के दौरान प्राथमिकी में दर्ज था. परंतु वे गिरफ्तार नहीं हुए और जेल नहीं गये.
इनमें घाटशिला (बुरूडीह), गोपी नाथ नायक, बड़शोल (मालुआ), नंद लाल नायक, बड़शोल (जयपुरा), अरविंद पैड़ा, बड़शोल (जयपुरा), मथुरा नायक, बड़शोल (रामचंद्रपुर), बजेंद्र राणा, बड़शोल (जयपुरा), रवींद्र नाथ पाल, बड़शोल (जयपुरा), तरू लता महापात्र आश्रिता, बड़शोल (छोटा पारूलिया), अश्विनी कुमार सांतरा, बड़शोल (कुम्हारडुबी), आदिवास गिरी, बड़शोल (छोटा पारूलिया), लक्ष्मी नारायण जेना, बड़शोल (खंडामौदा), आशीष कुमार दे, बड़शोल (घासपादा), बैजू मुर्मू, घाटशिला (पावड़ा), वीणापानी महतो आश्रिता, आश्रिता स्व प्रभाकर महतो, गालूडीह( चुडि़ंदा), हरि शंकर महतो, श्यामसंुदरपुर (धोड़शोल), सुरमा सीट, आश्रिता, स्व सुबल सीट, घाटशिला (दाहीगोड़ा), कंचन कर, घाटशिला (पुनगोड़ा), वीरेंद्र नाथ सीट, घाटशिला (पावड़ा), सुकुमार राय, घाटशिला (गोपालपुर), दल गोविंद मुर्मू, घाटशिला (पावड़ा), मो इस्माइल सिद्दकी, घाटशिला (मऊभंडार), अनंत लाल महतो, घाटशिला ( गोपालपुर), रामचंद्र मुर्मू, घाटशिला (बुरूडीह), बापी राय, घाटशिला ( गोपालपुर), भोला नाथ महतो, गालूडीह (चुडि़ंदा), रामचंद्र मुर्मू, गालूडीह (केशरपुर), सुखदेव, आश्रित, स्व परेश टुडू, घाटशिला (खरस्वती), पारा, आश्रिता, रूपाई, डुमरिया (दामूकोचा), चंदन हेंब्रम, डुमरिया (भागाबांधी) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें