हालत गंभीर, विरोध में ग्रामीणों ने पत्थर और पेड़ की टहनियों को रखकर एनएच-33 पर लगाया जाम
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के दारीसाई से सटे पुतड़ू गांव के पास एनएच 33 पर रविवार सुबह में एक अज्ञात ट्रक ने पुतड़ू निवासी सुनील सिंह (22) को कुचल दिया. इससे युवक का दोनों पांव बुरी तरह जख्मी हो गया है. सिर में भी गंभीर चोट पहुंची है.
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. देखते ही देखते ग्रामीणों ने एनएच 33 पर पत्थर और वृक्ष की टहनियां रख कर आवागमन कुछ देर तक के लिए बाधित कर दिया. इसी क्रम में जमशेदपुर की ओर जा रहे एक एंबुलेंश में लाद कर घायल युवक को एमजीएम ले जाया गया. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस भी एमजीएम गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि पुतड़ू निवासी विजय सिंह का पुत्र सुनील सिंह अपनी मां चापा सिंह के साथ डॉक्टर के पास गया था. लौटने के क्रम में दोनों मां-बेटा एनएच पार कर रहे थे, इस दौरान घाटशिला की ओर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने सुनील को कुचल फरार हो गया, जबकि उसकी मां बाल-बाल बच गयी.
घटना की सूचना पाकर सुनील की पत्नी चंदना सिंह और उसके दोनों बच्चे भी मौके पर पहुंचे. वे देखते ही बेहाल हो गये. घटना स्थल पर उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम, भाजपा नेता हराधन सिंह, झामुमो नेता उपा गोप आदि अनेक ग्रामीण पहुंचे थे.