Advertisement
आलू लदा ट्रक पलटा हाथियों ने बनाया निवाला
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर से सटे सातगुड़ूम घाटी रास्ते में 24-25 जुलाई की रात आलू से लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 67ए/4296 अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पर करीब 250 बोरी आलू लदा था. जंगली हाथियों का के दल ने खूब आलू खाया. बताया जाता है कि रात में घाटी के घुमावदार मार्ग […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर से सटे सातगुड़ूम घाटी रास्ते में 24-25 जुलाई की रात आलू से लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 67ए/4296 अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पर करीब 250 बोरी आलू लदा था. जंगली हाथियों का के दल ने खूब आलू खाया. बताया जाता है कि रात में घाटी के घुमावदार मार्ग पर जैसे ही ट्रक पहुंचा सामने चार-पांच जंगली हाथी आ गये. इससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही हाथियों के भय से चालक और खलासी भाग गये. जंगली हाथी पलटे हुए ट्रक के पास आ पहुंचे और खूब आलू खाया.
कुछ आलू आस पास के ग्रामीण उठा कर ले गये. सुबह तक ढाई सौ बोरी आलू गायब पाया गया. दुर्घटना से ट्रक के चालक को चोट पहुंची है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का एक दल सातगुड़म घाटी के जंगल में शरणागत है. इससे इस मार्ग से आने-जाने वालों को भय बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement