Advertisement
मिनी राइस मिल बना सफेद हाथी
मुसाबनी : समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत लावकेशरा में मुसाबनी लैंपस द्वारा बनाया गया मिनी राइस मिल सफेद हाथी साबित हो रही है. वर्ष 12-13 में उक्त राइस मिल के निर्माण की स्वीकृति मिली थी. 12.5 लाख की लागत की यह मिनी राइस मिल पिछले दो वर्ष से बन कर तैयार है. डेढ़ वर्ष […]
मुसाबनी : समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत लावकेशरा में मुसाबनी लैंपस द्वारा बनाया गया मिनी राइस मिल सफेद हाथी साबित हो रही है. वर्ष 12-13 में उक्त राइस मिल के निर्माण की स्वीकृति मिली थी.
12.5 लाख की लागत की यह मिनी राइस मिल पिछले दो वर्ष से बन कर तैयार है. डेढ़ वर्ष पूर्व पंजाब की फास्ट इंजीनियरिंग द्वारा उक्त राइस मिल में मशीन लगायी गयी है. मशीन लगाने के डेढ़ वर्ष बाद भी उक्त राइस मिल को फास्ट इंजीनियरिंग द्वारा अब तक चालू नहीं किया गया है.
इस संबंध में मुसाबनी लैंपस के अध्यक्ष श्याम मुमरू तथा सदस्य सचिव आदित्य गिरी ने कहा कि प्लांट में लगायी गयी मशीनों को चालू करने के लिए कई बार पंजाब के फास्ट इंजीनियरिंग के अभियंता के दूरभाष पर संपर्क किया गया है. फास्ट इंजीनियरिंग द्वारा जिले के कई ओर लैंपस में भी मिनी राइस मिल के लिए मशीनरी की आपूर्ति की गयी है.
श्री गिरी के अनुसार फास्ट इंजीनियरिंग के अभियंता द्वारा एक साथ सभी प्लांटों को चालू करने की बात कही जा रही है. राइस मिल चालू होने से क्षेत्र से किसानों को लाभ मिलता, लेकिन विभाग द्वारा नियुक्त मशीनरी सप्लायर के कारण अब तक मिल चालू नहीं हो पाया है. लैंपस द्वारा राइस मिल के लिए गोदाम भी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement