Advertisement
आमाभुला में शराब बंदी के लिए महिलाओं ने निकाली रैली
चाकुलिया : प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के आमभुला गांव में रविवार को महिलाओं ने अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर गांव में शराब बंदी के लिए वार्ड पार्षद सीमा महतो के नेतृत्व में रैली निकाली. महिलाओं ने खबरदार किया कि अगर सात दिनों के अंदर प्रशासन ने गांव की अवैध शराब भट्ठियों को नहीं […]
चाकुलिया : प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के आमभुला गांव में रविवार को महिलाओं ने अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर गांव में शराब बंदी के लिए वार्ड पार्षद सीमा महतो के नेतृत्व में रैली निकाली.
महिलाओं ने खबरदार किया कि अगर सात दिनों के अंदर प्रशासन ने गांव की अवैध शराब भट्ठियों को नहीं तोड़ा, तो महिलाएं खुद तोड़ेंगी. रैली ने गांव का परिभ्रमण किया. रैली में शामिल महिलाएं शराब हटाओ गांव बचाओ, शराब पीकर महिला पर अत्याचार बंद करो, पंचायत को दारू मुक्त बनाये, पुलिस प्रशासन दारू भट्ठी ध्वस्त करे, नारि शक्ति जिंदाबाद आदि नारे लगा रही थी. महिलाओं ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर गांव में संचालित अवैध शराब की भट्ठियों को प्रशासन ने नहीं हटाया, तो महिलाएं खुद ही भट्ठियों को ध्वस्त करेंगी.
गांव में अगर कोई शराब भट्ठी चलाते पकड़ा गया तो जुर्माना लिया जायेगा. रैली में मंजू महतो, श्यामली महतो, सनोका महतो, जवा महतो, बेहुला महतो, दुलाली महतो, छाया महतो, रिता रानी महतो, सुशीला महतो, रेवती महतो, रेणु महतो, कुंती, सरस्वती महतो, रसना महतो, दीप्ति, आरसु मांडी, उषा रानी महतो, बेला महतो आदि शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement