धालभूमगढ़ : जागृति संघ चारचक्का इस वर्ष पूजा की 23वीं वर्षगांठ मनायेगा. मूर्ति बनाने का काम शुरू हो गया है. संघ अष्टमी और नवमी के दिन महा प्रसाद का वितरण करता है. कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं को पुष्पांजलि देने और पूजा–अर्चना में सहयोग करते हैं.
इस वर्ष कमेटी के अध्यक्ष अंजन महापात्र, सुकुमार राउत, सह सचिव असित सेन, कोषाध्यक्ष साधन पातर हैं. निदेश मंडली में अजीत राउत, जीत वाहन राउत, सलील महापात्र, दीपक महतो, कृष्णा महतो, जगदीश पोलाइ, धीरेंद्र नाथ सुराल को शामिल किया गया है.