28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बैंड पार्टी के तीन की मौत

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मातापुर गांव निवासी कृष्णा गोप (48), कुशमाटी गांव निवासी आनंद कालिंदी (45) और घना बेहरा( 38) की पश्चिम बंगाल के बालीबास गांव के पास एनएच 6 पर 29 जून की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं विकास गोप, लखींद्र गोप और शुरू कालिंदी गंभीर रूप से जख्मी […]

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मातापुर गांव निवासी कृष्णा गोप (48), कुशमाटी गांव निवासी आनंद कालिंदी (45) और घना बेहरा( 38) की पश्चिम बंगाल के बालीबास गांव के पास एनएच 6 पर 29 जून की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं विकास गोप, लखींद्र गोप और शुरू कालिंदी गंभीर रूप से जख्मी हैं. उनका उपचार झाड़ग्राम अस्पताल में चल रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि सभी पश्चिम बंगाल के दहीजुड़ी में शादी समारोह में बाजा बजाने के लिए गये थे. सभी दहीजुड़ी से गुप्तमनी मंदिर में शादी संपन्न होने के बाद मैजिक वाहन से वापस दहीजुड़ी लौट रहे थे. इसी दौरान बालीभाषा गांव के पास ओवर टेक करने के प्रयास में वाहन पलट गया. तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
चाकुलिया : बाजा बजा कर शादी कराने वाले और बरातियों को झुमाने वाले तीन बजनियों की बंगाल में हुई सड़क दुर्घटना में मौत और तीन के गंभीर रूप से जख्मी होने से चाकुलिया के कुशमाटी-मातापुर में मातम की शहनाई बज उठी. मंगलवार की शाम बंगाल के झाड़ग्राम से पोस्टमार्टम के बाद शवों को लाया गया और दोनों गांव शोक में डूब गये. मातमी सन्नाटा पसर गया.
ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी की आंखें नम हो गयीं. मृतकों के परिजनों की करूण विलाप से इलाका दहल उठा. वृद्ध माता-पिता और पत्नियों का रो-रो कर बुरा हाल था. महिलाएं जमीन पर लोट-लोट कर दहाड़ मारने लगी. किसे पता था कि बाजा बजा कर दिल बहलाने वाले बजनिया सभी को रूला कर सदा के लिए चले जायेंगे. इन दोनों गांवों से बजनियों का एक दल पश्चिम बंगाल के दहीजुड़ी में किसी की शादी में बाजा बजाने गया था. शादी बंगाल के ही प्रसिद्ध गुप्तमनी मंदिर में हुई. वहां से 29-30 जून की रात बरातियों के साथ सभी मैजिक वाहन से लौट रहे थे.
बालीबासा के पास वाहन पलट गया और कुशमाटी के आनंद कालिंदी (48) तथा घना बेहरा (38) और मातापुर के कृष्णा गोप की दर्दनाक मौत हो गयी.वहीं दल के तीन सदस्य घायल हो गये. मृतक आनंद कालिंदी की पत्नी छवि कालिंदीऔर दो पुत्र, घना बेहरा के पिता निताई बेहरा, मां श्री मति बेहरा और पत्नी अष्टमी बेहरा शव से लिपट लोट कर रोने लगे.
घना बेहरा की दो साल पूर्व शादी हुई थी. संतान नहीं हुई है. मातापुर के मृतक कृष्णा गोप की पत्नी मोहिनी गोप और दो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर भाजपा नेता सरोज महापात्र, जगन्नाथ महतो समेत पहुंचे. शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी. झामुमो नेता मनोरंजन महतो, श्याम मांडी भी पहुंचें. सभी ने मदद का भरोसा दिया. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी घटना पर दुख जताया. इधर दुर्घटना में घायल कुशमाटी के विकास गोप तथा शुरू कालिंदी और मातापुर के लखींद्र गोप के परिजनों का भी बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें