Advertisement
उमड़ा आस्था का सैलाब, लगा मेला
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर कालापाथर पंचायत के जामीरा गांव से सटे जामीरा पहाड़ की पूजा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पहाड़ के नीचे मेला लग गया. परंपरा के मुताबिक रविवार को ग्राम प्रधान सह पुजारी माझो मुमरू ने ग्रामीणों की पूजा करवायी. पूजा करने के लिए बर्डीकानपुर, कालापाथर, जामीरा, जोभी, लाउबेड़ा, […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर कालापाथर पंचायत के जामीरा गांव से सटे जामीरा पहाड़ की पूजा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. पहाड़ के नीचे मेला लग गया.
परंपरा के मुताबिक रविवार को ग्राम प्रधान सह पुजारी माझो मुमरू ने ग्रामीणों की पूजा करवायी. पूजा करने के लिए बर्डीकानपुर, कालापाथर, जामीरा, जोभी, लाउबेड़ा, माछकांदना, वनकांटी समेत 18 मौजा के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. ग्रामीणों का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती है और खुशहाली बनी रहती है.
पूजा करने पहुंचे भक्तों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा. झरना का पानी पीकर ग्रामीणों ने अपनी प्यास बुझायी. विदित हो कि वर्षो से पूजा कमेटी पूजा स्थल के पास चापाकल और कुआं की मांग कर रही है, परंतु आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. पूजा को सफल बनाने में लखी राम हांसदा, कान्हू राम हांसदा, कुनाराम हांसदा, लखन मांडी, दुबराज हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, रोबिन हेंब्रम, साहेब राम मुमरू, राम चंद्र मुमरू आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement