गालूडीह : जिला से स्वीकृत होकर घाटशिला प्रखंड की 22 पंचायतों में इस वर्ष 2013-14 के लिए कुल 382 इंदिरा आये हैं, जिसका निर्माण कार्य शुरू होगा. डीडीसी का आदेश पत्र ब्लॉक को मिल चुका है.
बीडीओ ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दे दी है. घाटशिला प्रखंड में स्वीकृत 382 इंदिरा आवास में से एसटी कोटे में 320 इंदिरा आवास बनेगे. जबकि एससी कोटे में 18, अल्पसंख्यक कोटे में 9 और अन्य कोटे में 35. इंदिरा आवास किस पंचायत में कितने बनेंगे इसका चयन पंचायत से नहीं कर जिला से कर सूची भेजी गयी है. इसका विरोध पंचायत करने लगा है.
12161 बीपीएल धारी में 382 आवास
घाटशिला प्रखंड में कुल 12161 बीपीएल धारी है, जबकि इस वर्ष महज 382 इंदिरा आवास की स्वीकृति दी गयी है. इससे बीपीएल धारियों में भी असंतोष है.
कहां कितने इंदिरा आवास बनेंगे
बांकी पंचायत में 16, काशिदा में 18, कालचिती में 20, आसना में 22, भादुआ में 24, हेंदलजुड़ी में 11, बनकांटी में 18, बड़ाजुड़ी में 27, महुलिया 30, बड़ाकुर्शी में 23, झाटीझरना में 27, उलदा में 28, घाटशिला में 3, धरमबहाल में 16, पावड़ा में 24, बाघुड़िया में 24, उत्तरी मऊभंडार में 10, पूर्वी मऊभंडार में 2, पश्चिमी मऊभंडार 1, गोपाल में 16 और जोड़सा पंचायत में 17 इंदिरा बनेंगे.